America में Rahul Gandhi के भारत को लेकर दिए बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-09-09

Views 10

अमेरिका दौरे पर जाने के बाद भारत को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देखिए राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं और देश की अपेक्षा थी कि इस संवैधानिक पद पर होने के बाद देश में तो वो जो भी बकवास बहादुरी कर रहे हैं करें लेकिन विदेश में जाकर ये जो अनगाइडेड डिंग है उसको गाइडेड डिग्निटी और डेकोरम का डेमोन्स्ट्रेशन करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से अगर किसी को गलतफहमी हो कि जैक ऑफ ऑल और मास्टर ऑफ नन, वो ये संदेश देने की कोशिश करते हैं कि भारत कुछ नहीं है और चाइना महान है। ये कई तरह के प्रश्न खड़ा करता है। वहीं चुनाव परिणाम के बाद मोदी से कोई डरता नहीं है, राहुल के इस बयान पर नकवी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति डरा हुआ होता है तभी वो दुनियाभर को सर्टिफिकेट देता है कि हम किसी से डरते नहीं हैं। आपको आरएसएस को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। वहीं कानपुर में बड़ा रेल हादसा टलने पर नकवी ने कहा कि ये कोई संयोग नहीं एक सुनियोजित प्रयोग है।

#mukhtarabbasnaqvi #rahulgandhi #americavisit #bjp #rss #kanpurrailway #congressaapalliance

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS