अमेरिका दौरे पर जाने के बाद भारत को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देखिए राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं और देश की अपेक्षा थी कि इस संवैधानिक पद पर होने के बाद देश में तो वो जो भी बकवास बहादुरी कर रहे हैं करें लेकिन विदेश में जाकर ये जो अनगाइडेड डिंग है उसको गाइडेड डिग्निटी और डेकोरम का डेमोन्स्ट्रेशन करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से अगर किसी को गलतफहमी हो कि जैक ऑफ ऑल और मास्टर ऑफ नन, वो ये संदेश देने की कोशिश करते हैं कि भारत कुछ नहीं है और चाइना महान है। ये कई तरह के प्रश्न खड़ा करता है। वहीं चुनाव परिणाम के बाद मोदी से कोई डरता नहीं है, राहुल के इस बयान पर नकवी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति डरा हुआ होता है तभी वो दुनियाभर को सर्टिफिकेट देता है कि हम किसी से डरते नहीं हैं। आपको आरएसएस को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। वहीं कानपुर में बड़ा रेल हादसा टलने पर नकवी ने कहा कि ये कोई संयोग नहीं एक सुनियोजित प्रयोग है।
#mukhtarabbasnaqvi #rahulgandhi #americavisit #bjp #rss #kanpurrailway #congressaapalliance