America में Rahul Gandhi के बयानों पर Gourav Vallabh ने किया तीखा हमला

IANS INDIA 2024-09-09

Views 0

राहुल गांधी ने अमेरिका में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि कम बोलो, घर में रहो...महिलाओं को लेकर आरएसएस का यही आइडिया है। इस बयान पर निशाना साधते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि ये दिव्य ज्ञान सपने में दिखा क्या, राहुल गांधी जी को कौन सी पुस्तक में कौन सी पुस्तक में दिखा, हवाला क्या है। हां ये जरुर है कि राहुल गांधी ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति है, देश की रक्षा की बात हो या महिला की भागीदारी जरुर बढ़ती जा रही है। विज्ञान, खेल, अंतरिक्ष, तकनीक हो या अकादमी इंस्टीयूट हो पहली बार महिला देश का नेतृत्व कर रही हैं। राहुल गांधी जी, विदेशी धरती पर अपने सपनों का ज्ञान न रखें, इससे देश की भद्द पिटती है। वहीं राजनीति में प्यार और सम्मान गायब होने वाले राहुल गांधी के बयान पर गौरव वल्लभ ने कहा कि देश के पत्रकार जब राहुल गांधी से सवाल करते हैं तो वो कहते हैं कि अपने चैनल के एडिटर की जात बता, तब बात करेंगे..इसको प्यार और विनम्रता कहते हैं ? कहते हैं भारत एक राष्ट्र नहीं है, यूनियन ऑफ स्टेट है।

#rahulgandhi #america #rss #gouravvallabh #bjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS