प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में जमकर बारिश हो रही है। राजस्थान का ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जहां मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। राजधानी जयपुर में कल रात मानसूनी मेघ जमकर बरसे। वहीं आज सवेरे भी गुलाबी नगर में बादल छाए हुए हैं। वहीं पाली जिले के सादड़ी में भी मानसूनी मेघ आज सवेरे जमकर बरसे।