Rahul Gandhi के बयानों की बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव Manjinder Singh Sirsa ने की कड़ी निंदा

IANS INDIA 2024-09-10

Views 1

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बोला है। उनके बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़ी निंदा जताते हुए कहा, जिस तरह की नफरत भरी राजनीति और भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह बहुत गलत है। इतिहास में जफर खान और औरंगजेब से लेकर कई लोगों ने पगड़ी के सम्मान को कमतर करने की कोशिश की है, जिसमें अंग्रेज और कांग्रेस भी शामिल हैं। लेकिन कोई भी इसके महत्व को सपने में भी कम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, इस देश में पगड़ी का बहुत सम्मान है, इतना सम्मान कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इसे पहनते हैं और सिख समारोहों में शामिल होते हैं। उन्होंने बाहर जाकर चीन की तारीफ की है, उन्होंने देश को तोड़ने वाली बातें की है, और आज हमारे इलेक्शन कमीशन के ऊपर भी आपत्तिजनक बातें की है और यह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस के खून में है और वो खून को बदल नहीं सकते हैं।

#BJPNationalSecretary #BJP #RahulGandhi #Washington #PMModi #Congress #ManjinderSinghSirsa #RahulGandhionBJP

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS