छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है 8 महीने में विष्णु देव साय का सुशासन सिर्फ होर्डिंग में दिखाई दे रहा है। उसके अलावा कुछ नहीं है आज कोई भी वर्ग चाहे वो किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी और खासकर महिला वर्ग बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। 4 साल की बच्ची से लेकर 75 साल की महिलाओं तक सुरक्षित नहीं है। सामूहिक बलात्कार हो रहा है सरकार एफआईआर नहीं कर रही है। सरकार के FIR के आकड़े जारी करने के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि ये आंकड़े की बात नहीं है। आप एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कर रहे हैं। डीपीएस मामले में आखिर दो-ढाई महीने क्यों लगे।
#chhattisgarh #bhupeshbaghel #formercm #cmvishnudeosai #chhattisgarhnews