उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं तीन घटनाओं का जिक्र करना चाहता हूं: पहली, बदायूं की घटना जिसने देश-दुनिया का ध्यान खींचा, पर समाजवादी पार्टी आज तक जवाब नहीं दे पाई है। दूसरी, मथुरा का जवाहर बाग कांड, जिसमें पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह समाजवादी पार्टी के संरक्षण का नतीजा था, जब-जब उनकी सरकार आती है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता है और जनता का अमन-चैन छिन जाता है। तीसरी, मुजफ्फरनगर कांड, जहां एक बहन के साथ दुर्व्यवहार हुआ, लेकिन वोट बैंक के चक्कर में गिरफ्तारी नहीं हुई। समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।
#UPLawAndOrder #ZeroTolerancePolicy #CrimeFreeUP #BJPGovernance #AkhileshYadav