Gyanvapi और Waqf Board Amendment Bill को लेकर बोले वकील विष्णु शंकर जैन

IANS INDIA 2024-09-14

Views 22

दिल्ली: ज्ञानवापी को लेकर वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का बयान तथ्यात्मक रूप से सही है। पूरे ज्ञानवापी परिसर में जाने पर स्पष्ट रूप से यह कहा जा सकता है कि यह एक हिंदू मंदिर का है। 16 मई 2022 को वहां शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी उसकी जांच बाकी है। एएसआई द्वारा दी गई रिपोर्ट से भी साबित होता है कि यह एक हिंदू परिसर है। मैं भारतीय न्यायपालिका में विश्वास रखता हूं कि जल्द से जल्द ज्ञानवापी केस सुलझेगा और इस पर निर्णय आएगा। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल में एक प्रमुख खामी यह है कि वक्फ संपत्ति को वापस लेने का मैकेनिज्म कमजोर है। जांच की पावर कलेक्टर को दी गई है, जो अक्सर राजनीतिक निर्देशों पर काम करते हैं। हमारी मांग है कि एक नेशनल इंक्वायरी कमीशन बने, जो वक्फ बोर्ड में गई सभी संपत्तियों की जांच करे।
#Gyanvapi #Cm #YogiAdityanath #Delhi #Mathura #Eidgah #Court #Case #Mandir #WaqfBoard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS