हिमालय से दिल्ली ज़ू पहुंचे पेंटेड स्टार्क बने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र,जू प्रशासन कर रहा अच्छी खातिरदारी

ETVBHARAT 2024-09-15

Views 36

Painted storks reached Delhi Zoo: दिल्ली के चिड़ियाघर यानि नेशनव जूलॉजिकल पार्क में हर साल हिमालय की तलहटी से पेंटेड स्टार्क इस मौसम में यहां पहुंचते है. ये ठंड के मौसम में यहां प्रवास करेंगे और मार्च तक फिर अपने मूल निवास हिमालय की ओर प्रस्थान कर जाएंगे. दिल्ली जू में इनके प्रवास की मुख्य वजह यहां जू प्रशासन की ओर से इन्हें दिया जाना वाला महौल और भोजन है क्योंकि इस मौसम में हिमालय में बर्फ जम जाने से इन्हें भोजन यानी मछलियां नहीं मिल पाती इसलिए ये दिल्ली पहुंच जाते हैं अपने भोजन और प्रजनन के लिए.

Share This Video


Download

  
Report form