प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देश को दी। इसके अलावा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था लेकिन इन सपनों का क्या हुआ ये सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए इस देश की सबसे बेईमान पार्टी कांग्रेस है। इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है कांग्रेस का परिवार। भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती हैं। ये जेएमएम वाले भी उसी स्कूल से ट्रेनिंग लेते हैं। उस स्कूल का नाम है ‘कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन’।
#pmmodi #jamshedpur #jharkhandnews #pmmodispeech