Tilaknagar fake visa factory exposed, 6 arrested :दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से भारी तादाद में वीजा बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी मिला है.फर्जी पासपोर्ट की इस फैक्टरी में इतनी सफाई से फर्जी तैयार किए जा रहे थे कि इन्हें पहचानना पुलिस के लिए भी आसान नहीं था.