प्रतापगढ़. दाऊदी बोहरा समाज ने रविवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया। इस मौके पर सुबह मस्जिद में नमाज अदा की गई। इसके साथ ही शहर में जुलूस निकाला गया। शहर के काका साहब दरगाह से जुलूस निकाला। जुलूस काका साहब दरगाह से शुरू हुआ। जिसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। सालमपुरा, सदर बाजार, धानमंडी, गांधी चौराहे होते हुए झंडा गली से होते हुए बुरहानी मस्जिद पहुंचा। जुलूस में सबसे आगे ऊंट पर सवार होकर समाज के युवा चल रहे थे। जिसके पीछे धार्मिक धुन बजाते बैंडबाजों के साथ बोहरा समाज के बच्चे श्वेत लिबास पहने और हाथों में धार्मिक झंडे लिए हुए चल रहे थे। उनके पीछे करतब दिखाते व विशेष धुन बजाते बैंड कतारबद्ध चल रहा था। जिसके पीछे समाज के धर्मगुरू व समाज के लोग चल रहे थे। जुलूस का कई जगह इस्तकबाल किया गया। जुलूस का गांधी चौराहे पर नगर परिषद की ओर से इस्तकबाल किया गया। पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
छोटीसादड़ी दाऊदी बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
छोटीसादड़ी बोहरा समाज ने शनिवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर में जुलूस निकाला। शाम को मोहम्मदिया स्कूल से जुलूस प्रारंभ हुआ। इस दौरान जुलूस का प्रतिनिधित्व बद्री बैंड के युवा सदस्य कर रहे थे। वह देशभक्ति से ओत-प्रोत धुन बजाते हुए कदमताल मिलाकर चल रहे थे। वहीं समाज के अन्य पुरुष सफेद वस्त्र में जुलूस का आकर्षण का केंद्र रहे। समाज के छोटे बच्चे आकर्षक परिधान में सुसज्जित थे। जुलूस मोहम्मदिया स्कूल से प्रारंभ होकर भंवर माता मार्ग, बड़ीसादड़ी दरवाजा, पटेल चौक, महादेव गली, जैन मंदिर, चारभुजा मन्दिर चौक होते हुए से मस्जिद पहुंचा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में आमिल साहब शेख हुसैन भाई साहब ईमादी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।