शराब घोटाले के मामले में जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में इस्तीफा देने की घोषणा की है। नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफे की घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश की न्याय व्यवस्था ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार शराब घोटाले का किंगपिन पाया है, उनकी गिरफ्तारी को भी लीगल घोषित किया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जो बेल उन्हें दी है। वहां पर कुछ कंडीशन भी लगाई है वह सीएम की भूमिका निभाते हुए दफ्तर नहीं जा सकते हैं और ना ही किसी फाइल पर साइन कर सकते हैं।
#bansuriswaraj #bjp #cmarvindkejriwal #cmkejriwalbail #liquorscam #kejriwalresignation