दिल्ली: देश में 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लागू करने का मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस ने वन नेशन वन इलेक्शन को असंभव कार्य बताया। कांग्रेस के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बीजेपी ने बहुत से ऐसे असंभव कामों को संभव करके दिखाया है। बीजेपी ने ही धारा 370 हटाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पप्पू को प्रेशर पंप बनाने के राजनीतिक पाखंड में पूरी कांग्रेस पार्टी जुटी हुई है।