Gandhinagar में Renewable Energy पर चल रहे समिट में TATA Power के MD ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-09-17

Views 13

गांधीनगर: नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीण सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर एक बहुत पुरानी कंपनी है, इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है 109 साल पुरानी कंपनी है। हमने पिछले 109 साल में चाहे थर्मल प्रोजेक्ट हो, हाइड्रो प्रोजेक्ट हो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स हों सभी में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में भी हमारा बहुत बड़ा योगदान रहा है। जलवायु परिवर्तन बहुत बड़ा मुद्दा है, देश के लिए भी है और दुनिया के लिए भी है और हमें मौका मिला है कि हमारे यहां सूर्य देवता की बहुत कृपा है वरुण देवता की बहुत कृपा है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि बहुत इंपॉर्टेंट है कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन है 74वें जन्मदिन पर उनको बहुत-बहुत बधाई और मैं यह प्रार्थना करता हूं कि वह जिस तरह हम लोगों का मार्गदर्शन करते रहे हैं आगे भी करते रहेंगे।

#gandhinagar #gujarat #renewableenergy #tatapower #renewableenergyprojects #pmmodibirthday

Share This Video


Download

  
Report form