गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए तीन चचेरे भाई डूबे दो की मौत

Patrika 2024-09-17

Views 43

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव में मंगलवार को बरसाती नाले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन चचेरे भाई डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक बालक अचेत हो गया। उसे उपचार के लिए चित्तौडगढ़़ रैफर किया गया है। जहां उपचार जारी है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाए। थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि गांव के पांच चचेर भाई-बहन गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। जहां तीन बालक नाले में डूब गए, साथ में गई बालिका माही ने जब तीन बालकों को डूबते हुए देखा तो आवाज लगाई। जिसके चलते पास ही रेल लाइन का काम कर रहे मजदूर दौड़ कर वहां पहुुंचे। डूबे हुए तीनों बालकों को निकालकर 108 की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर हिमांशु(10)पुत्र राधेश्याम यादव, शुभम(15) पुत्र कैलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित किया। वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए चित्तौडगढ़़ रैफर किया गया। वहीं पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS