प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों के आशियाने का सपना हुआ साकार

Patrika 2024-09-18

Views 64

राजसमंद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अटकी हुई भर्तियों को तेजी से पूरा करने के साथ ही नई भर्तियों में नवाचार भी किया जा रहा है। 17 सितंबर को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ (द्वितीय) के दौरान राज्यभर में आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुआ। वहीं सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर शुभम चौधरी की उपस्थिति में हुआ। जहां नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को भी लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिले में लाभा​न्वितों के गृह प्रवेश के कार्यक्रम करवाए गए। मकान मालिकों को मकान की चाबी सौंपी गई। उनका तिलक लगाकर घर में प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मकान निर्माण को लेकर स्वीकृतियां भी जारी की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, सीएमएचओ एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ हेमंत बिंदल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राय का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने राजसमंद की नवनियुक्त लैब टेक्नीशियन पिंकी कुमारी डांगी से संवाद किया। पिंकी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
इन योजनाओं का किया शुभारंभ
कार्यक्रम में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री ने मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विभागों के 5100 करोड़ रुपये की लागत से 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही, पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट वितरित की गईं, जबकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश हुआ।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अध्यक्ष के रूप में और विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने के लिए जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम का किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form