जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर में जारी है। कल यानी 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ। चुनाव आयोग ने आज यानी 19 सितंबर को होम इलेक्शन की सुविधा के लिए टीम रवाना कर दी है। राजौरी के डीसी अभिषेक शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो। राजौरी इलाके में बहुत चढ़ाई है और लोगों को बहुत चलना पड़ता है। इसलिए चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा लोगों को दी है।
#jammukashmir #jandk #kashmir #jammu #jammukashmirelection #jandkelection #jammukashmirnews #ians