Mann Atisundar | 19 Sep 2024 | EP 423 Update | क्या दिव्यम परिवार का भरोसा जीत पाएगा? | Dangal TV

Views 37

आज के "मन अतिसुंदर" के एपिसोड में कुछ भावुक पल देखने को मिलेंगे। दिव्यम पर उसके परिवार के किसी सदस्य ने आरोप लगाया है कि वह राधिका के कहे अनुसार काम कर रहा है। दिव्यम की माँ चिंतित हैं कि अगर नरपत सरपत को यह पता चला कि हम उन्हें अपनी योजना में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे गुस्से में आ सकते हैं। लेकिन दिव्यम अपनी माँ से कहता है कि अगर राधिका पर भरोसा नहीं है, तो अपने बेटे पर भरोसा करें और पूरा परिवार मिलकर इस योजना को पूरा करे। अब देखना होगा कि यह योजना सफल होती है या नहीं।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS