One Nation, One Election: केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर कोविंद पैनल की सिफारिशों को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है, इस योजना के तहत इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में लोकसभा (Lok Sabha ) और सभी राज्यों के विधानसभा(Assembly) चुनाव एक साथ कराने और बाद में दूसरे चरण के तहत स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं, लेकिन ये इतना आसन नहीं है, इसे लागू करने में बीजेपी सरकार (BJP )को कौन सी परेशानी होगी...इसे जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट
#onenationoneelection #modicabinet #nda
~HT.178~PR.338~GR.344~