#पूर्णिया IG शिवदीप लांडे नेअपने पद से रिजाइन कर दिया हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा हैं।कि ऐसा फैसला निजी वजहों से लिया हैं।लेकिन आगे भी वह बिहार में रहेगें और बिहार उनकी कर्मभूमि हैं।