स्कूल जाने के लिए जान का जोखिम.... देखें वीडियो

Patrika 2024-09-19

Views 75

हाथ थाम नदी पार करने को मजबूर छात्र, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान....

अलवर के थानागाजी की ग्राम पंचायत समरा के गुजरो का गुवा?ा गांव के बच्चों को रोजाना स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। बिना पुलिया के, बच्चे और गांव के लोग नदी पार करने के लिए एक-दूसरे का हाथ थामकर गुजरते हैं। यह स्थिति सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए नहीं, बल्कि गाँव के सैकड़ों निवासियों के लिए भी गंभीर समस्या बनी हुई है।

ग्राम पंचायत के सरपंच रामवतार मीना ने इस मुद्दे पर अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि पंचायत के पास इतनी राशि नहीं है कि पुलिया का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि यह काम विधायक-सांसद कोष या सार्वजनिक निर्माण विभाग से ही संभव है। गाँव वालों का कहना है कि बच्चों को हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है, जो प्रशासन की बड़ी अनदेखी है।

बच्चों का कहना है कि वे सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करने के लिए इस कठिन सफर को मजबूरी में झेल रहे हैं। ऐसे हालात में सवाल उठता है कि क्या यही है विकास, जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की इतनी कमी है कि मासूम बच्चों को जान जोखिम में डालकर शिक्षा हासिल करनी पड़ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS