वर्धा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्धा में राष्ट्रीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान पीएम ने पीएम मोदी आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, एक साल में ही 18 अलग-अलग पेशों के 20 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ा गया। सिर्फ साल भर में ही 8 लाख से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। अकेले महाराष्ट्र में ही 60 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। पीएम ने बताया, अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे उनके उत्पादों की क्वालिटी बेहतर हुई है, उनकी उत्पादकता बढ़ी है। इतना ही नहीं, हर लाभार्थी को 15 हजार रुपये का ई-वाउचर दिया जा रहा है। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के 3 लाख रुपये तक लोन भी मिल रहा है। मुझे खुशी है कि एक साल के भीतर विश्वकर्मा भाई-बहनों को 1,400 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। यानी विश्वकर्मा योजना हर पहलू का ध्यान रख रही है।
#pmnarendramodi #wardha #maharashtra #pmvishwakarmayojana #pmmodispeech #VishwakarmaPuja #MahilaStartupScheme #skilltraining #beneficiary