दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अश्विन के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि अश्विन ने उस समय शानदार पारी खेली जब भारत को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। मुझे लगता है कि मैच चार दिन में खत्म हो जाएगा। आकाशदीप का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। एक दिन वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ों की सूची में शामिल होंगे। इसके अलावा गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर काम को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन वो एक फाइटर हैं। अच्छा हुआ कि वह एमएस धोनी के दोस्त बन गए और अब हम विराट कोहली के साथ उनका एक वीडियो देख रहे हैं, जो बेहद अच्छा है।
#manojtiwary #formercricketer #ravichandranashwin #indvsbantest #gautamgambhir #indiancricketteam