Tirupati Laddus Row: तिरुपति प्रसादम (लड्डू) विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी एवी रमण दीक्षितुलु ने इस पूरे मामले पर कहा है कि प्रसाद यानी लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं यह घटिया क्वालिटी का था।
~HT.95~