जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बुद्धल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विशाल चुनावी जनसभा हुई। केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने बीजेपी प्रत्याशी चौधरी जुल्फिकार अली के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान तरुण चुघ ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को हमेशा दहकते शोलों पर फेंका है। जम्मू-कश्मीर को बर्बाद किया है, विकास को ग्रहण लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पुंछ-राजौरी में टूरिस्ट सिटी बनाने की घोषणा की है, जिसके 100 किलोमीटर के अंदर 100 टूरिस्ट प्लेस बनाए जाएंगे। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को टूरिस्ट कैपिटल बनाया है। अब इसे इंटरनेशनल टूरिस्ट कैपिटल बनाना है।
#JammuKashmir #JammuKashmirElection #JammuKashmirElection2024 #Rajouri #Budhal #BJP #TarunChugh #AssemblyElections2024