वाराणसी: तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर अब देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने प्रसाद में मिलावट की खबरों को चिंताजनक बताते हुए कहा कि हिंदुओं में प्रसाद को लेकर जो श्रद्धा होती है उसको लेकर अब शंका उत्पन्न हो रही है। वाराणसी में मुझे भी मेरे सहयोगियों ने बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद दिया तो मेरे मन में भी तिरुमला प्रसाद की बात खटकी। मिलावट को हिंदू शास्त्रों में पाप कहा गया है।
#ramnathkovind #formerpresident #tirupatiprasadcontroversy #kashivishwanath #varanasi