बसेरा गांव में कुआं धंसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Patrika 2024-09-21

Views 418

असावता. निकटवर्ती बसेरा गांव में एक कुआं अचानक धंस गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके धंस जाने से महिला किसान को 13 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने पीडित को सहायता दिलाने की मांग की है। बसेरा गांव में महिला किसान गीताबाई ने एक साल पहले करीब 13 लाख रुपए की लागत से कुआं खुदवाया और पक्का बनाया था। जो अचानक से जमीन में समा गया। कुआं धंसने की घटना शनिवार सुबह हुई। जब गांव के लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। कुआं पूरी तरह से जमीन में समा गया, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गीताबाई के पुत्र धूलचंद कुमावत ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले 13 लाख रुपए की लागत से कुआं बनाया था। उन्होंने कहा कि इस साल की तेज बरसात के कारण कुआं धंस गया। गांव के लोगों का कहना है कि इस साल की तेज बरसात के कारण मिट्टी कमजोर हो गई, जिससे कुआं धंस गया। कुआं धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुआं किस प्रकारस अचानक से जमीन में समा गया। इस घटना से गांव के लोगों में चिंता है, क्योंकि यह घटना उनकी सुरक्षा और संपत्ति के लिए खतरा है। प्रशासन को इस घटना की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS