Jammu के Udhampur की Kaladi को PM मोदी ने दिलाई नई पहचान

IANS INDIA 2024-09-21

Views 0

उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में कल जम्मू के कटरा पहुंचे थे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब बचपन में अपने दोस्तों के साथ वो उधमपुर आते थे तो यहां कलाड़ी का आनंद लेते थे। इस बात को लेकर उधमपुर वासी काफी खुश हैं और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जी ने उधमपुर की कलाड़ी को नई पहचान दी है। स्थानीय युवक रक्षण शर्मा ने कहा कि अब जो भी पर्यटक बाहर से आते हैं, वह कलाड़ी का स्वाद व आनंद जरूर लेते हैं। उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं। कलाड़ी का नाम अब जियो टैगिंग में भी आ गया है। इसकी वजह से उनका व्यवसाय भी काफी ज्यादा बढ़ा है। वह जम्मू कश्मीर से बाहर भी कलाड़ी का निर्यात कर रहे हैं।

#udhampur #jammukashmir #kaladi #pmmodi #kaladidish

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS