एक बार फिर बाढ़ बिहार वासियों के लिए मुसीबत बनकर आई है। गंगा के उफान ने कई गांवों को अपने अंदर समा लिया है। पटना के नकटा दियारा क्षेत्र के हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हजारों एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है। घरों में पानी भर जाने से लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन ने जेपी सेतु के नजदीक पहलवान घाट के पास शेल्टर के साथ सामुदायिक किचन की व्यवस्था की है। पशुओं के लिए भी शेल्टर और चारे की व्यवस्था की गई है।
#Bihar #Patna #Flood #NakataDiyara #PatnaFloods #BiharFloods