Atishi Marlena ने संभाला Delhi CM का कार्यभार

IANS INDIA 2024-09-23

Views 7

दिल्ली: आतिशी ने दिल्ली के नए सीएम के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि सीएम आतिशी ने अपने बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला है। मीडिया से बातचीत में सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। आज मेरे मन की वही व्यथा है जो कि रामायण में भरत जी की थी। जिस तरह से भरत जी ने भगवान श्री राम के खड़ाऊ रखकर काम किया था, वैसे ही मैं अगले 4 महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी। यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी को जीताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल जी की यह कुर्सी यहीं रहेगी।

#atishi #atishimarlena #delhi #delhicm #arvindkejriwal #aap #aamaadmiparty #atishicm #ians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS