दिल्ली: हरियाणा में चुनाव का दौर शुरु हो चुका है। इसी बीच कुमारी शैलजा ने चुनाव लड़ने पर कहा कि यह तो पार्टी को सोचना है। मेरी इच्छा थी चुनाव लड़ने की और अपनी इच्छा तो मैंने बहुत महीने पहले ही पार्टी को बता दी थी। फिर बीच में लोकसभा चुनाव आ गए, लोकसभा चुनाव भी हम जीते। उसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा थी लेकिन यह पार्टी के हाईकमान का फैसला है।
#congress #kumariselja #selja #congressnews #bjp #haryanaelection #haryana #haryanacm #bhupindersinghhooda #bjp #mallikarjunkharge