मथुरा: तिरुपति में मिलावटी प्रसाद का मामला सामने आने के बाद अब देशभर के तीर्थस्थलों पर अहतियात बरती जा रही है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन में भी प्रसाद की जांच शुरू की गई है। तिरुपति बालाजी का मामला सामने आने के बाद मथुरा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। टीम ने पिछले 48 घंटे में मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद के सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद टीम ने बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और गोवर्धन मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि प्रसाद में किसी तरह की मिलावट है या नहीं। पिछले कुछ दिनों में टीम ने लगभग 13 स्थानों से सैंपल एकत्रित किए थे। उन सैंपलों को भी प्रयोगशाला भेजा गया है। सैंपलों की जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जो भी सैंपल जांच में फेल मिलेंगे, मानक के अनुसार नहीं होंगे उन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह प्रसाद में किसी तरह की मिलावट न करें।
#mathura #vrindavan #tirupatibalajitemple #tirupatiprasadcontroversy #fsda