sawaimadhopur...प्रतियोगिता चयन में धांधली, छात्रा खिलाडिय़ों ने स्कूल गेट पर ठोका ताला

Patrika 2024-09-23

Views 39

पीपलवाड़ा. बौंली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थडोली बास्केटबाल जिला विजेता टीम से राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन किए खिलाडयि़ों की प्रक्रिया में छात्राओं ने धांधली का आरोप लगाया है। खिलाड़ी छात्राओं ने सोमवार सुबह थडोली स्कूल गेट के सामने बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीण भी छात्राओं के पक्ष में स्कूल के बाहर धरने पर जमा हो गए। साथ ही छात्राओं ने विधालय प्रशासन पर अपने चेहेतो का चयन करने का आरोप लगाते हुए लगभग तीन चार घंटे विरोध प्रदर्शन किया है। मामला बढ़ता देख सूचना पर शिक्षा विभाग के कार्मिक और सब इंस्पेक्टर धर्मपाल भी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। छात्राओं से समझाइश की।छात्राओं ने न्याय न मिलने तक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं उक्त कार्यालय के आदेश बाद छात्राओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। छात्राओं और ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है। गौरतलब है कि गत दिनों 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबाल 19 वर्षीय छात्रा वर्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में सम्पन्न हुई थी। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थडोली टीम अंतिम विजेता रही। इसमें से चार खिलाडयि़ों का चयन राज्य स्तर किया गया। ....... यह है खिलाडयि़ों का आरोप छात्राओं खिलाडयि़ों का आरोप है कि जिन्होंने बास्केटबाल प्रतियोगिता नहीं खेली थी उनका राज्य स्तर पर चयन हो गया। छात्रा लाली शर्माए बर्फी गुर्जर, तन्नू जांगिड, कोमल बैरवा, नमकीन बैरवा ने बताया कि उन्होंने टीम में खेलकर जिला स्तरीय टीम को विजेता बनाया। जबकि उनका राज्य स्तर पर चयन नहीं हुआ है। जिन्होंने प्रतियोगिता नहीं खेली उनका  राज्य स्तरीय टीम में चयन कर लिया गया। छात्राओं ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है उनके अभिभावक विधालय में कार्यरत है। बताया कि विधालय स्टाफ ने उनसे खेलने जाने के दौरान किराया लिया और बिना डाइट के नाश्ते से काम चलाया गया।
पक्षपात करने का आरोप
मामले को लेकर जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सवाईमाधोपुर कार्यालय ने आदेश जारी किया। कार्यालय से कार्यवाहक सीबीईओ संदर्भ व्यक्ति किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाईमाधोपुर सम्पन्न 68वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा पक्षपात पूर्ण निर्णय किया है। निर्णायक मंडल द्वारा योग्य टीम का चयन नहीं करके अयोग्य टीम को सफल घोषित किया गया है। इस संदर्भ में प्राप्त शिकायत के आधार पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक द्वारा एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।24 सितंबर दोपहर 12बजे तक एडीईओ माध्यमिक एजाज अली एवं शारीरिक वरिष्ठ जिला शिक्षा अधिकारी विजय राम मीणा द्वारा उक्त मामले की जानकारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS