रामगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 28 अगस्त को बक्शे खान पुत्र बुगल खां उर्फ भुगल खां ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश की कि दोपहर करीब 3 बजे वह उसके घर के आगे गोचर भूमि पर भेड़ बकरियां चरा रहा था। इस दौरान एक ट्रेक्टर पर सवार होकर आरोपी लतीफ खान पुत्र मोहम्मद खान, कुतुब पुत्र मोहम्मद खान, अकू पुत्र मोहम्मद खान, जाम खान पुत्र मोहम्मद खान, लूणे खान पुत्र हनीफ खान, यारु खान पुत्र हमीर खान, महबूब खान पुत्र कमाल खान वहां पर आए। उन्होंने दाउद खान को गाली गलौच करते हुए गोचर भूमि में चर रही दाउद खान की भेड़ -बकरियों को भगा दिया। दाउद खां की ओर से मना करने पर आरोपी लतीफ खान पुत्र मोहम्मद खान ने आवेश में आकर दाउद खान के सिर में कुल्हाडी से जोरदार प्रहार किया, जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि कुतुब खान पुत्र मोहम्मद खान की ओर से दाउद खान पर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसे कुचलकर मारने की कोशिश की। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी कुतुब खां पुत्र मोहम्मद खा निवासी ईशाणियों की बस्ती कुछड़ी, महबबू खां पुत्र कमाल खां निवासी ईशाणियों की बस्ती कुछडी, यारू खां पुत्र हमीर खा निवासी ईशाणियों की बस्ती, कुछड़ी, जामखां पुत्र मोहम्मद खां निवासी ईशाणियों की बस्ती कुछड़ी व लतीब खां पुत्र मोहम्मद खां निवासी ईशाणियों की बस्ती कुछडी को गिरफ्तार किया।