भूमि सर्वे को लेकर बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे का काम टाला नहीं गया है। जिनके पास कागजात हैं, उनका सर्वे चल रहा है। जिनके पास कागजात नहीं हैं, उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है, वो डॉक्यूमेंट इकट्ठे कर लें। समस्तीपुर में पुल गिरने की अफवाह को हवा देने पर दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है और उन्हें जाहिल करार दिया है। वहीं, एनडीए में मतभेद के विपक्ष के दावों पर उन्होंने कहा कि NDA में अगले 25 साल तक कुछ नहीं होने वाला। दूध गिरने की उम्मीद में दिल्ली में बैठे विपक्ष का सपना पूरा नहीं होगा।
#Bihar #LandSurvey #DilipJaiswal #PatnaLandSurvey #Samastipur #BridgeCollapse #NDA