Dilip Jaiswal बोले- 'Bihar में Land Survey का काम टाला नहीं गया है'

IANS INDIA 2024-09-24

Views 16

भूमि सर्वे को लेकर बिहार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे का काम टाला नहीं गया है। जिनके पास कागजात हैं, उनका सर्वे चल रहा है। जिनके पास कागजात नहीं हैं, उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है, वो डॉक्यूमेंट इकट्ठे कर लें। समस्तीपुर में पुल गिरने की अफवाह को हवा देने पर दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है और उन्हें जाहिल करार दिया है। वहीं, एनडीए में मतभेद के विपक्ष के दावों पर उन्होंने कहा कि NDA में अगले 25 साल तक कुछ नहीं होने वाला। दूध गिरने की उम्मीद में दिल्ली में बैठे विपक्ष का सपना पूरा नहीं होगा।

#Bihar #LandSurvey #DilipJaiswal #PatnaLandSurvey #Samastipur #BridgeCollapse #NDA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS