विद्युत निगम की अनदेखी से खेतों में झुल रही विद्युत लाइनें

Patrika 2024-09-24

Views 58


प्रतापगढ़. इन दिनों जहां खरीफ की फसल कटाई का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही रबी सीजन की बुवाई की भी तैयारी किसानों की ओर से की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर विद्युत निगम की अनदेखी के कारण कई खेतों में विद्युत लाइनें काफी नीचे झूल रही है। जबकि कई जगह पोल भी झुके हुए है। जिससे करंट का खतरा बना हुआ है। ऐसे में किसानों ने विद्युत निगम से समस्याओं के समाधान की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कई किसानों के ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए है। ऐसेे में समय पर ट्रांसफार्मर बदलने की भी मांग किसानों की ओर से की गई है।
असावता. क्षेत्र में विद्युत निगम की लापरवाही का आलम दिख रहा है। अवलेश्वर गांव में तो कई खेतों पर विद्युत लाइन काफी नीचे झुल रही है। जबकि कुछ लाइन को पेड़ों के टहनियों में होकर गुजर रही है। जिससे करंट का खतरा बना हुआ है। यहां गांव के मोहनलाल कुमावत ने बताया कि निगम की अनदेखी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं तो तार बीच पोल पर किसान खेत में लकड़़ी का सहारा लगा रखा है। जिससे कभी भी गिर सकता है। जमीन पर अंडर ग्राउंड केबल डाली हुई है। कई जंपर ढीले होने व डीपी में कचरा भरा पड़ा है। जिससे तार ढीले होने से स्पार्किंग हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम और ठेकेदार की मिलभगत से विद्युत तंत्र काफी खराब है। जबकि रख-रखाव के नाम पर काफी खर्चा किया जा रहा है।
करजू. निकटवर्ती साठोला के 33/11 केवी जीएसएस पर लगी वीसी गत तीन महिनों से खराब पड़ी है। विद्युत कर्मचारी जुगाडकर विधुत आपूर्ति दे रहे हैं। वहीं वीसी खराब के चलते बार-बार बिजली ट्रिपिंग के चलते बिजली कटौती भी हो रही है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद जीएसएस पर नई वीसी अभी तक नहीं लगाई है। ग्रामीणों ने बताया जीएसएस में दो वीसी लगी हुई थी, एक खराब होने पर दूसरी वीसी पर लोड डालकर आपूर्ति की जा रही है। जो वीसी ब्लास्ट होने से ठेके पर लगे बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। जिसको उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन निगम ने सुध नहीं ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS