CG News : प्राइमरी स्कूल के ये बच्चे (Student) पुलिया नहीं होने की वजह से ट्यूब के सहारे नाला पार कर स्कूल (School Chale hum) जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो (Video) छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। यहां के ग्राम गुनिया कछार के बच्चे गितपुरी स्कूल में पढ़ते हैं और रोजाना वे स्कूल और घर इस तरह आना-जाना करते हैं।