मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मंगलवार को बेंगलूरु में कहा कि हमारी सरकार जो भी गरीब समर्थक कार्यक्रम लागू करती है, भाजपा और जद-एस उसका विरोध करते हैं। उन्होंने पिछले कार्यकाल में लागू अन्नभाग्य, पशुभाग्य, शुभभाग्य, क्षीरधारे, कृषिभाग्य योजनाओं का विरोध किया, आज वे हमारी गारंटी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं। अब यही लोग मुझसे इस्तीफा मांग रहे हैं। इसमें उनकी मंशा साफ है।