पटना: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने किसी मल्लाह को टिकट नहीं दिया है। सारी सीट उसके नाम करते थे जो उनको 'माल' देता था। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए उनके साथ दोस्ती कर ली। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी हैं जो चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाते हैं। वहीं, नीतीश जी इस उम्र में भी कितने जिलों का दौरा करते हैं। तेजस्वी जी कभी बीमारी तो कभी उम्र का बहाना करते हैं।
#patna #bihar #panditdeendayalupadhyay #nitishkumar #jayanti #biharnews #vijaysinha #ians