sawaimadhopur. पदभार ग्रहण करते ही कलक्टर बोली...अंतिम छोर पर बैठे लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

Patrika 2024-09-25

Views 29

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया पदभार ग्रहण


सवाईमाधोपुर. जिले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन कर अंतिम छोर पर बैठे पात्र लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने की पहली प्राथमिकता रहेगी। यह बात बुधवार को कलक्टर शुभम चौधरी ने कलक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण करने के दौरान कही। निवर्तमान जिला कलक्टर डॉ.खुशाल यादव ने उन्हें पदभार सौंपा। जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण करने पर संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा, निवर्तमान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
2014 बैंच की आईएएस अधिकारी है कलक्टर
जिला कलक्टर शुभम चौधरी वर्ष 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही व कोटा, संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, आयुक्त श्रम विभाग राजस्थान जयपुर, आयुक्त उद्यानिकी राजस्थान जयपुर के साथ डूंगरपुर, कोटपुतली,बेहरोड़,सिरोही, राजसमंद जिला कलक्टर के पद अपनी सेवाएं दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS