भारी बारिश के कारण सब्जियों के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। इन दिनों दिल्ली की सब्जी मंडियों में टमाटर सहित तमाम सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। रोहिणी सेक्टर 1 की अवंतिका सब्जी मंडी में, जो टमाटर पहले 40 रुपये किलो बिकता था, अब वही टमाटर 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। ग्राहक मंडी में कम आ रहे हैं और जो आ रहे हैं, वे एक किलो के बजाय एक पाव में ही गुजारा कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि सब्जियों की महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है।
#VegetablePriceHike #TomatoPrices #DelhiMarkets #RisingPrices #HeavyRainImpact