Shiv Sena (UBT) के नेता संजय राउत Sanjay Raut ने कर्नाटक के घटनाक्रम को लेकर बीजेपी (BJP)पर जमकर निशाना साधा। संजय राउत (Sanjay Raut ने कहा कि "जिस पार्टी में देश भर के भ्रष्टाचारियों को आश्रय दिया जाता है वो पार्टी कर्नाटक(Karnataka) में गवर्नर का दबाव बनाकर, कार्रवाई की बात कर रही है। ये गलत है।उन्होंने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM)को जेल में डाला, झारखंड Jharkhand के मुख्यमंत्री(CM) को जेल में डाला। जनता ने आपसे बहुमत वापस ले लिया फिर भी आप नहीं सुधर रहे हैं... संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि बीजेपी (BJP)को शुरुआत बी.एस. येदियुरप्पा (B.S.Yediyurappa)से करनी चाहिए बाद में सिद्धारमैया (Siddaramaiah)के साथ न्याय-अन्याय की बात होगी। दरअसल कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah)की उस याचिका को रद्द कर दिया है, जिसमें उन्होंने राज्यपाल के आदेश को चुनौती दी थी। कर्नाटक के राज्यपाल ने 17 अगस्त को मुडा भूमि घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।
#CMSiddaramaiah #Mudascamcase #WhatisMudascam #KarnatakaMudascam #MUDAlandscamcase #KarnatakaCMSiddaramaiah #MUDAScamCaseVerdict #MUDA #BJP #SanjayRautonSiddaramaiah
~HT.97~ED.104~