MCD Standing Committee: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उपराज्यपाल (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) के बीच एक बार फिर ठन गई है..एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव गुरुवार रात में ही कराने का आदेश दिया है. एलजी ने MCD एक्ट की धारा 487 का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया है. उपराज्यपाल ने एमसीडी के कमिश्नर से इस बाबत रिपोर्ट भी मांगी . उधर, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. ..क्या है पूरा मामला देखिये रिपोर्ट
#MCDStandingCommitteeElection #ArvindKejriwal #DelhiLG
~HT.178~GR.344~PR.338~ED.104~