उत्तर प्रदेश: अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने तिरुपति बालाजी के प्रसादम विवाद पर टिप्पणी देते हुए कहा कि यह एक अंतराष्ट्रीय साजिश है। इस साजिश पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। मंदिर में जो भी प्रसाद आता है वह पुजारी के माध्यम से भगवान को चढ़ता है और फिर वितरण होता है। प्रसाद बनाने में बहुत सारे कर्मचारी लगते हैं। इसलिए जो लोग प्रसाद बनाते हैं उनको बहुत सूझ-बूझ कर रखना चाहिए। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट फैसले की सराहना करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस तरह की समस्याओं के लिए ऐसे फैसले बहुत अच्छे हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए यह एक समाधान साबित हो सकता है।
#ayodhya #rammandir #uttarpradesh #tirupatibalaji #tirupatibalajimandir #satyendradas #acharyasatyendradas #andhrapradesh #upnews #ians