Shivsena (UBT) प्रवक्ता Anand Dubey ने BookMyShow पर Black Marketing का लगया आरोप

IANS INDIA 2024-09-28

Views 7

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कोल्डप्ले शो की टिकट बिक्री के प्रबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, जब प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में टिकट खरीदने का प्रयास किया, तो बुकमायशो (BookMyShow) ने दावा किया कि सभी टिकट कुछ ही सेकंड में बिक गईं। हालांकि, यह बताया गया है कि कई अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट अभी भी ब्लैक मार्केट के ज़रिए मूल कीमत से पाँच से दस गुना ज्यादा कीमत पर टिकट बेच रहे हैं। इससे संदेह पैदा होता है कि बुकमायशो (BookMyShow) किसी तरह की ब्लैक मार्केटिंग में शामिल हो सकता है, जो संभावित रूप से प्रशंसकों के उत्साह का फायदा उठाकर उनसे ज्यादा पैसे वसूल सकता है। इसलिए, हम मांग करते हैं कि सरकार इस मामले की गहन जांच करे।

#AnandDubey #BookMyShow #ShivSena(UBT) #BlackMarketing #ColdplayShow #ColdplayShowTickets #Mumbai #BlackMarket #ShowsTickets

Share This Video


Download

  
Report form