दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में बोलते हुए भारत की सैन्य ताकत की ओर दुनिया का ध्यान दिलाते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत लगातार बढ़ा रहा है और उनको डर है कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सामने अपने डर का इजहार करते हुए इस ओर ध्यान देने की अपील की। पाकिस्तान के इस बयान पर मेजर जनरल डॉक्टर जेके बंसल ने कहा कि पाकिस्तान अंदर से बहुत कमजोर हो गया है उन्हें घबराहट हो रही है कि भारत की बढ़ती सैन्य ताकत देखकर पाकिस्तान की सेना लड़ने के काबिल नहीं है।
#pakistan #pmshehbazsharif #unitednations #defenceexpert #pakistanarmy