यूपी में आए दिन ट्रेन पलटने की साजिशें सामने आ रही हैं। अब बलिया के बकुलाहा और मांझी स्टेशनों के बीच लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को पलटने की नाकाम साजिश हुई है। आज सुबह 10.40 बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे बड़े पत्थर से टकरा गई। पत्थर इंजन के कैटल गार्ड से टकरा कर टूट गया। लोको पायलट ने मांझी स्टेशन पर ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद रेलवे के अधिकारी, रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
#Ballia #UP #TrainAccident #TrainDerailConspiracy #TrainAccidentConspiracy #LucknowChhapraExpress