Navratri prepration 2024 : दिल्ली मे नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सबसे ज्यादा इन दिनों रौनक राजधानी के रामपुरा में हैं जहां मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ये तैयार प्रतिमाएं आगरा से आती है.जिन्हें यहां रंग रोगन कर और विशेष सजावट के साथ आकर्षक रूप दिया जाता है जिसके बाद ग्राहक यहां से मूर्तियां खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं.