अयोध्या: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी द्वारा साधु संतों के गांजा पीने को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोरा बाजार चौकी इंचार्ज राम कुमार शुक्ला ने अफजाल अंसारी के खिलाफ शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। इस पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि हम ऐसे समाज द्रोही की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। राजू दास ने कहा कि ऐसे लोग जो समाज में जहर फैलाते हैं, एक तो सांसद हुए और उसके बाद इस प्रकार से बयान देना, सनातन और सनातन संस्कृति और संतों का अपमान करना ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
#mahantrajudas #hanumangarhi #ayodhya #afzalansari #ghazipur #kumbhmela