Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार में मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयानिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उप मु्ख्यमंत्री नियुक्त किया गया.. अपने बयान की वजह से भी उधयनिधि स्टालिन विवादों में रह चुके हैं ,दरअसल उधयानिधि ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को लेकर विवादित बयान दिया है। जब उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Maleria) बताते हुए कहा कि इसे खत्म कर देने बात कही थी तो चलिए जानते हैं कि आखिर उदयानिधि कौन है.
#UdhayanidhiStalin #MKStalin #DMK
~PR.338~ED.110~GR.124~HT.96~